जनता कर्फ्यू के लिए तैयार दिल्ली-एनसीआर, कल से ही खाली हुईं सड़कें

 


जनता कर्फ्यू के लिए तैयार दिल्ली-एनसीआर, कल से ही खाली हुईं सड़कें


जनता कर्फ्यू के दिल्ली-एनसीआर तैयार है। सड़कें कल से ही खाली होने लगी हैं। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार को घर से न निकलने की अपील करते हुए ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया था, लेकिन दिल्ली की सड़कें शुक्रवार को ही खाली हो गई हैं। राजधानी के जो मॉल और बाजार भीड़ से गुलजार रहते थे, वो शुक्रवार को वीरान पड़े रहे।


 

कनॉट प्लेस : कभी नहीं देखा ऐसा मंजर
समय : दोपहर 12 बजे
 कोरोना के डर से कनॉट प्लेस खाली पड़ा है। बाजार में दुकानदारों के अलावा एक-दो शख्स ही नजर आए। यहां कोरोना के डर से लोग खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं। कनॉट प्लेस के एक दुकानदार प्रमोद जैन बताते हैं कि वे पिछले 15 साल से यहां दुकान चला रहे हैं। शुक्रवार से लेकर रविवार तक तो लोगोें का तांता लगा रहता है, लेकिन आज लोग ही नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कनॉट प्लेस में ऐसा मंजर कभी नहीं देखा ।

जनपथ बाजार : दुकानों पर नहीं पहुंचे ग्राहक
समय : शाम 4 बजे
जनपथ बाजार में हर समय लोगों की भीड़ रहती थी। यहां विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में पहुंचते थे। शुक्रवार को यहां से भी भीड़ लगभग गायब दिखी। यहां के दुकानदार धीरज परमार का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से यहां लोग नहीं आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि शुक्रवार को लोग कपड़े खरीदने आएंगे, लेकिन सुबह से दुकान पर एक भी ग्राहक नहीं आया। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सभी रेस्तरां और मॉल को बंद करने का आदेश दिया है।

जेएनयू जनता कर्फ्यू में होगा शामिल, थाली और ताली भी बजेगी
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू में शामिल होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस अपील में सहयोग देने का फैसला लिया है। कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार की ओर से शुक्रवार को शिक्षकों और कर्मियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जब सारी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है तो हमें भी इसकी रोकथाम में सहयोग के लिए जनता कर्फ्यू में भाग लेना चाहिए। कैंपस में सुबह सात से शाम पांच बजे तक सभी लोग घरों में ही रहेंगे, ताकि कम से कम लोगों से संपर्क हो। इसके अलावा शाम पांच बजे अपने घर के बाहर खड़े होकर थाली और ताली बजाने का भी काम करें। यदि हमने अभी रोकथाम नहीं की तो इसे संभालना मुश्किल होगा।

जनता कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगी मेट्रो सेवाएं
 दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है। डीएमआरसी की ओर से जारी बयान में कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। इस दौरान अपनी सुरक्षा के लिहाज से लोगों से घरों से कम से कम बाहर निकलने की अपील की गई है, ताकि सामाजिक दूरी बनाकर यात्री खुद को किसी भी संक्रमण से दूर रख सकें।