Delhi Assembly Election 2020: जानें बाबरपुर विधानसभा सीट के बारे में सब कुछ

 


Delhi Assembly Election 2020: जानें बाबरपुर विधानसभा सीट के बारे में सब कुछ


दिल्ली विधानसभा की बाबरपुर सीट काफी अहम है। यहां 8 फरवरी को चुनाव होंगे और 11 फरवरी को रिजल्ट आ जाएगा। चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टियां अपना वोट बैंक को साधने में जुट गई हैं। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। इस बार फिर से आप के सामने रिकॉर्ड कायम रखने की चुनौती होगी। 


बाबरपुर सीट की बात करें तो यहां पिछले चुनाव में आप ने अच्छी जीत हासिल की थी। पार्टी के प्रभावी नेता गोपाल राय ने भारतीय जनता पार्टी के नरेश गौर को हराया था। गोपाल को 76179 वोट मिले थे। जबकि नरेश 40908 वोट ही हासिल कर सके। जबकि 2013 के चुनाव में नरेश गौर ही जीते थे। लिहाजा इस बार फिर से दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।


बाबरपुर सीट पर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे -


गोपाल राय (आप) - 76179 वोट
नरेश गौर (बीजेपी) - 40908 वोट


बाबरपुर सीट पर 2013 विधानसभा के नतीजे -


नरेश गौर (बीजेपी) - 34180 वोट
जाकिर खान (कांग्रेस) - 29673 वोट


बाबरपुर सीट से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य यह है कि बीजेपी के उम्मीदवार नरेश गौर यहां से 4 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2013 के चुनाव में कांग्रेस के जाकिर खान को हराया था। 


बता दें कि अशोक नगर से कुछ ही दूरी पर बसा बाबरपुर उत्‍तर में यमुना विहार से, पश्चिम में मौजपुर से, दक्षिण में सीलमपुर और पूर्व में छज्‍जूपुर से जुड़ा है। यह क्षेत्र मेट्रो से भी जुड़ा है। इसलिए यहां से उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा आसानी से पहुंचा जा सकता है।