फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अधिकारियों की संसदीय समिति के सामने पेशी

 


फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अधिकारियों की संसदीय समिति के सामने पेशी


महिला सशक्तिकरण को लेकर उठा जा रहे कदमों के तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के अधिकारी गुरुवार को संसद की स्थायी समिति के समक्ष पेश हुए। शीर्ष अधिकारियों की ये पेशी महिलाओं की ऑनलाइन प्रताड़ना का सामना किए जाने के मुद्दे पर संसदीय समिति के समक्ष हुई।


 

इन तीनों सोशल मीडिया कंपनियों के अधिकारियों ने महिला सशक्तिकरण पर संसद की स्थायी समिति के सामने एक प्रस्तुति भी दी। यह समिति साइबर सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे की पड़ताल कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि फेसबुक ने अपने मौजूदा तंत्र का ब्यौरा साझा किया, जिसके जरिए महिलाएं साइबर प्रताड़ना और सोशल मीडिया पर मिलने वाली किसी भी तरह की साइबर धमकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा सकती हैं।

समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया कंपनियां सरकार के साथ पूरी तरह से सहयोग करें और ऑनलाइन सतर्कता को और अधिक मजबूत करने में मदद करें। भाजपा सांसद हिना गावित की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति को बुधवार को ट्विटर इंडिया के अधिकारियों ने अपने उन कदमों की जानकारी दी जो उसने साइबर धमकी और महिलाओं की प्रताड़ना से निपटने के लिए उठाए हैं