झामुमो ने जारी किया 'निश्चय पत्र', पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का किया वादा
खास बातें
- सत्ता में आने पर सरकारी रोजगार में पिछड़े वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत
- निजी क्षेत्र में भी राज्य के ही 75 प्रतिशत लोगों को रोजगार मिलेगा
- आदिवासियों को 28 प्रतिशत और दलितों को 12 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा
रांची:
राज्य के मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए मंगलवार को जारी अपने 'निश्चय पत्र' में वादा किया है कि वह सत्ता में आने पर सरकारी रोजगार में पिछड़े वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर देगी. झामुमो ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि निजी क्षेत्र में भी राज्य के ही 75 प्रतिशत लोगों को रोजगार मिले. बता दें, झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी का 'निश्चय पत्र' नामक घोषणा पत्र जारी करते हुए यह बात कही. हेमंत ने 'निश्चय पत्र' में सरकारी नौकरी में झारखंड के पिछड़े समुदाय को 27 प्रतिशत, आदिवासियों को 28 प्रतिशत और दलितों को 12 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया.